Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ- आवश्यक वस्तुओं की होगी ऑनलाइन होम डिलीवरी,8000 से अधिक डिलीवरी मैनों को लगाया गया।

राजधानी लखनऊ में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए प्रशासन ने ऑनलाइन, एप व ऑन कॉल के माध्यम से डिलीवरी किए जाने के लिए 8000 से अधिक डिलीवरी मैनों को लगाया गया है।
सीएम योगी ने ट्वीट् कर कहा- प्रदेश में 12 हजार से अधिक वाहन सब्जी, दूध, दवा एवं खाद्यान्न घर-घर पहुंचाने के लिए लगाए हैं। जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक भोजनालय के माध्यम से व्यवस्था की जा रही है। रैन बसेरों, बस एवं रेलवे स्टेशनों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी व्यक्ति भूखा-प्यासा नहीं रहेगा।





             (संभर-प्रशासन द्वारा  आदेश की कॉपी)