भुखमरी...मुझे ऐसा लग रहा है कि अगर सरकार ने जल्दी सपोर्ट सिस्टम नहीं खड़ा किया तो आने वाले कुछ दिनों में कोरोना से बड़ा चैलेंज साबित होगा। हर शहर में हजारों लोग हैं जिनके पास अब भी दो जून के खाने का इंतजाम नहीं है। ऐसे लोगों की मदद में तेजी लाने की जरूरत है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।