Ticker

12/recent/ticker-posts

दिल्ली- माधु बिहार से पैदल उत्तर प्रदेश, बिहार तक पैदल जाने को मजबूर मजदूर ?

         (दिल्ली माधु बिहार से पैदल उत्तर प्रदेश, बिहार तक पैदल जाने को  मजबूर मजदूर ?)
प्रियांक गॉंधी वाड्र ने ट्वीट् कर कहा- यूपी-बिहार की तरफ पैदल पलायन कर रहे मजदूरों की हालत देखी नहीं जाती। विदेशों में फंसने पर लोगों को घर लाया जाता है। इन मजदूरों की भी घर जाने की इच्छा है। यूपी कांग्रेस "हाईवे टास्क फोर्स" बनाकर इनकी मदद कर रही है, मगर बगैर सरकार के सहयोग के इनकी मदद संभव नहीं है@priyankagandhi
क्या इन लोगों के लिए कोई बस की व्यवस्था नही हो सकती ?
जब विदेशों से लोग लाये जा सकते तो देश में ऐसा क्यों नहीं ?
एक साथ इतने लोगों से क्या कोरोना वायरस संक्रमाण नही फैलेगा ?
भुख से परेशान पैदल चलने वाले समुह से क्या संक्रमाण का खतरा नहीं ?
 ये जो लोग लंबा सफर कर रहे है, क्या केवल पानी से ही सफर करेगें ?

@myogiadityanath
@NitishKumar
 इन सब को अपने अपने घर पहुचने में मदद करें।