Ticker

12/recent/ticker-posts

कानपुर यूनिवर्सिटी सभी परीक्षा तत्काल प्रभाव से स्थगित, यूनिवर्सिटी व कॉलेज दो अप्रैल तक बंद,

कोरोना वायरस के कहर के चलते छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कि सभी परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से रद्द कर 2 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया गया है इस संबंध में संबंधित पत्र पढ़ें-
(कानपुर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई प्रेस नोट)
कानपुर यूनिवर्सिटी-कानपुर एवं सहयुक्त / सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य / प्राचार्या / केन्द्राध्यक्षों / समस्त परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि " कोरोना वायरस ( COVID - 19 ) से बचाव हेतु निर्गत परामर्श / एडवाइजरी को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 18 . 03 . 2020 से दिनांक 02 . 04 . 2020 तक की सभी परीक्षाएँ स्थगित की जाती हैं । उक्त तिथियों में स्थगित की गयी परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट www . kanpuruniversity . org पर घोषित किया जायेगा । समस्त नोडल केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है कि विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 18 - 03 - 2020 से अग्रेत्तर तिथियों तक प्रेषित अतिगोपनीय सामग्रियों को अपने नोडल केन्द्र के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखें तथा किसी प्रकार की गोपनीय सामग्री लीक / आउट होने पर सम्बन्धित नोडल केन्द्र उत्तरदायी होंगे । समस्त प्राचार्य / प्राचार्या / केन्द्राध्यक्षों को सूचित किया जाता है कि जिन परीक्षा केन्द्रों पर आडियो - विडियो सुचारू रूप से नहीं कार्य कर रहे हैं , उन्हें उक्त अवधि में प्रत्येक दशा में ठीक कराना सुनिश्चित करें । LoQ डॉ० ( अनिल कुमार यादव ) परीक्षा नियंत्रक प्रतिलिपि : निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित : 1 . जिलाधिकारी , कानपुर नगर / उन्नाव / रायबरेली / फर्रुखाबाद / हरदोई / इलाहाबाद / फतेहपुर / कौशाम्बी / कन्नौज / लखीमपुर - खीरी / इटावा / औरैया / सीतापुर / कानपुर देहात को सूचनार्थ प्रेषित । समस्त अधिकारीगण । सिस्टम मैनेजर को इस आशय से प्रेषित कि उक्त पत्र को विश्वविद्यालय की वेबसाइट के होम पेज पर तथा समस्त महाविद्यालयों के कालेज लागिन पर आज ही अपलोड कराने का कष्ट करें