कानपुर- आवास विकास कल्याण थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन संचालित होने वाले सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन युवतियों समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है
बता दे सेक्स रैकेट का अवैध धंधा अवध विकास क्षेत्र के कल्याण पुर थाना क्षेत्र के एक किराए के मकान में चल रहा था पुलिस ने यहां से छापेमारी करते हुए तीन पश्चिम बंगाल मूल की युवतीयों को गिरफ्तार किया है।
(उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस उप-महानिरीक्षक/SSP द्वारा दी गयी बाइट।)
(विस्तृत जानकारी के लिए प्रेस नोट पढ़ें)
बता दे कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में अभी भी खुलेआम ऑनलाइन सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है लगातार शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने में असफल है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।