उत्तर प्रदेश डीजीपी ओपी सिंह का कार्यकाल खत्म होने के बाद हितेश चंद्र अवस्थी को कार्यकारी डीजीपी बनाया गया था आज करीब 1 माह 4 दिन बाद लोक सेवा आयोग से अनुमति मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हितेश चंद्र अवस्थी को कार्यकारी डीजीपी से नियमित डीजीपी बना दिया है बता दे साफ छवि के आईएस अधिकारी हितेश चंद्र अवस्थी का गृह जनपद लखनऊ है
वह 1985 के आईपीएस अधिकारी है बतौर उत्तर प्रदेश के डीजीपी उनका कार्यकाल 29 जून 2021 तक रहेगा, इससे पहले हितेश चंद्र अवस्थी 14 वर्षों तक सीबीआई में तैनात रहे हैं उन्हें उत्तर प्रदेश के डीजीपी पद से ओपी सिंह के रिटायर होने के बाद 31 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश का कार्यकारी डीजीपी बनाया गया था|
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।