कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अगले आदेश तक प्रदेश को लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया है। बता दे सीएम ने यह घोषणा कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए सदन में की। वहीं लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर घर पर रहने की हिदायत दी।
बता दे लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में बहुत जरूरी काम होने पर एक घर से एक आदमी निकल सकेगा एचआरटीसी टैक्सी ऑटो रिक्शा पूर्ण रूप से बंद रहेंगे, कुछ स्पेशल रास्तों पर टैक्सी वालों को इजाजत देने की व्यवस्था की गई है ताकि मरीजों को रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट बस टर्मिनल इत्यादि को अस्पताल पहुंचाया जा सके, बता दे हाल ही में सीएम ने कांगड़ा जिले को 31 मार्च तक लॉक डाउन करने की घोषणा की थी इस दौरान महत्वपूर्ण जरूरत के सामानों पर कोई रोक नहीं होगी।
प्रदेश में सोमवार बजट सच को एक दिन में समेट दिया गया। प्रदेश में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि कई संदिग्ध है, प्रदेश सरकार ने कोई रिक्स न लेते हुई लॉक डाउन का फैसला लिया ।