पीलीभीत के डीएम एसपी ने प्रधानमंत्री के आदेश का ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करते हुए जनता कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग कड़ी आलोचना कर रहे हैं उन पर आरोप है कि घंटी बजाते हुए उन्होंने जुलूस निकाला जिस पर डीएम वैभव श्रीवास्तव कहते हैं लोग घरों से निकलकर सड़क पर ताली ताली बजा रहे थे उन पर लाठी चार्ज नहीं हो सकता था लोगों को समझाने के लिए भी घंटी बजाते हुए सड़क पर निकले,उत्तर प्रदेश पीलीभीत डीएम वैभव श्रीवास्तव का इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है
जिसमें वह भीड़ के साथ थाली और घंटी लेकर बजाते हुए दिख रहे हैं, प्रधानमंत्री ने लोगों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी हमारे आईएस महोदय ताली और थाली बजाते हुए लोगों को भीड़ के साथ चलते जागरूक कर रहे थे बता दे प्रधानमंत्री ने अपील की थी लोग घर से बाहर ना निकले और एक समूह में आने से बचें, ताकि क्रोना को मात दी जा सके
आप देख सकते हैं किस तरह आगे आगे हम पीछे से एक जलसे जैसा माहौल नजर आ रहा है हालांकि बाद में डीएम महोदय ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का खंडन करते हुए कहा
वो लोगों को जागरूक कर रहे थे लोग घरों से बाहर निकलकर ताली और ताली बजा रहे थे उन पर लाठी चार्ज नहीं हो सकता था लोगों को समझाने के लिए वह घंटी बजाते हुए सड़क पर निकले।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।