Ticker

12/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश के पॉजिटिव मामले बढ़कर हुए 174, जमातीयों के आंकड़े बढ़कर हुए 47

उत्तर प्रदेश- कोरोना वायरस से पॉजिटिव मामले पर देश से बढ़कर 174 पहुंच गए हैं जिसमें 45 जमाती भी शामिल है वही स्वास्थ्य विभाग में जानकारी देते हुए सूची जारी की है प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना वायरस के रोगी गौतम बुध नगर यानी कि नोएडा में 50 जबकि दूसरे नंबर पर 25 मरीजों के साथ मेरठ व तीसरे नंबर पर आगरा जहां 19 कोरोना पीड़ित मरीज मिले, सहारनपुर में 12 लखनऊ और गाजियाबाद में 10-10 कोरोना वायरस पीड़ितों की पहचान हुई है।

बता दे जमातीयों में शामली के दोनों व्यक्तियों को आगरा में भर्ती किया गया, जबकि सहारनपुर के सभी 12 व्यक्तियों को लखनऊ में भर्ती किया गया है।