Ticker

12/recent/ticker-posts

गोंडा- आपसी रंजिश व सियासी वर्चस्व की जंग में चली गोलीयां, सपा नेता समेत दो की मौत 3 घायल

उत्तर प्रदेश- गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज क्षेत्र के पारस पट्टी मझगांव में बीजेपी जिला पंचायत सदस्य अतुल सिंह पारस के गुट व लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विजय सिंह टीटू गुट के बीच खुलेआम गोली चली जिससे दूसरे गुट के लाठी सिंह और कन्हैया पाठक की गोली लगने से मौत हो गई जबकि टीम लोग घायल हो गये, बता दे यह सियासी वर्चस्व की जंग पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई।
सूत्रों के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विजय सिंह टीटू व उनके भाई लाठी सिंह समेत पांच लोगों पर खुलेआम गोली चली इस में कन्हैया पाठक व लाठी सिंह समेत दो की मौत हो गई जबकि विजय सिंह समेत तीन जख्मी है।
कृपया इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश- कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले बढ़कर हुए 174, जमातीयों के आंकड़े बढ़कर हुए 47

(जाने क्या है पूरा मामला)
गोंडा वर्चस्व कि जंग में  2 कि हत्या के मामले में सीएम योगी ने लिया संज्ञान
गोंडा वर्चस्व राजनीतिक हत्याकांड के मामले में नया मोड़ आता हुआ दिख रहा है, फिलहाल इस हत्याकांड मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा डीएम एसपी को दोषीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है इस मामले में दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दे प्रथम दृष्टि पूरा मामला नरेगा के रुपए के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या का सामने आ रहा है।  पूरे मामले की सच्चाई क्या है यह जांच का विषय है ?