Ticker

12/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस- 24 घंटे में 1990 नए मामले 49 की मौत, कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर हुए 26496, 5804 ठीक हुए अब तक 824 की मौत

भारत- देश कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे पिछले 24 घंटे में 1990 पॉजिटिव मामले प्रकाश में आए हैं वही 49 लोगों की मौत हो गई, इसी के साथ कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 26496 पहुंच गया है वहीं अब तक देश भर में कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते 824 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस वायरस से 5804 लोग लोग ठीक हुए हैं सरकार ने कोविड-19 टेस्ट करने की स्पीड बढ़ा दी है

आईसीएमआर ने बताया कि अब तक कुल 625309 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वही देश में कोविड-19 के 80% मरीज बिना लक्षण वाले हैं।