निज़ामुद्दीन के आलमी मरकज़ को 36 घंटे के सघन अभियान के बाद खाली, 2361 लोग निकले, 617 को अस्पातल में और शेष को quarantin कराया गया है - उप मुख्यमंत्री दिल्ली)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि निज़ामुद्दीन के आलमी मरकज़ को 36 घंटे की सघन चेकिंग अभियान चलाकर आज सुबह चार बजे आलमी मरकज़ की पूरी बिल्डिंग को ख़ाली करा लिया गया है
उन्होने बताया इस इमारत में कुल 2361 लोग निकले है। जिसमें से 617 को हॉस्पिटलों में और शेष (2361-617=1744) को quarantine में भर्ती कराया गया है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।