Ticker

12/recent/ticker-posts

निज़ामुद्दीन के आलमी मरकज़ को 36 घंटे के सघन अभियान के बाद खाली, 2361 लोग निकले, 617 को अस्पातल में और शेष को quarantin कराया गया है - उप मुख्यमंत्री दिल्ली)

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि निज़ामुद्दीन के आलमी मरकज़ को 36 घंटे की सघन चेकिंग अभियान चलाकर आज सुबह चार बजे आलमी मरकज़ की पूरी बिल्डिंग को ख़ाली करा लिया गया है
उन्होने बताया इस इमारत में कुल 2361 लोग निकले है। जिसमें से 617 को हॉस्पिटलों  में और शेष (2361-617=1744) को quarantine में भर्ती कराया गया है। 
Credit-twiter