दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि निज़ामुद्दीन के आलमी मरकज़ को 36 घंटे की सघन चेकिंग अभियान चलाकर आज सुबह चार बजे आलमी मरकज़ की पूरी बिल्डिंग को ख़ाली करा लिया गया हैCredit-twiter
उन्होने बताया इस इमारत में कुल 2361 लोग निकले है। जिसमें से 617 को हॉस्पिटलों में और शेष (2361-617=1744) को quarantine में भर्ती कराया गया है।