प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे 9 मिनट के घर की लाइट बंद कर, मोमबत्ती टच मोबाइल फ्लैशलाइट जलाकर लोगों से सोशल डिटेल सिंह के साथ खिलवाड़ ना कर गली मोहल्लों में घटना ना हो क्रोना के खिलाफ 9 मिनट के लिए उजाला फैला कोरोना के अंधकार से लड़ने का सुझाव दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा चारों तरफ लोग एक-एक दिया या टॉर्च की लाइट से जब एक साथ जलाएंगे एक संदेश जाएगा कि हम एक ही मकसद के लिए लड़ रहे और हम इस तरह बालकनी में निकल कर रोशनी जनजागृति से करोना वायरस से लड़ने का आवाहन किया है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।