Ticker

12/recent/ticker-posts

5 अप्रैल रात 9:00 बजे, कोरोना वायरस के खिलाफ 9 मिनट के उजाले से कोरोना के अंधकार को मिटाने का दिया मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे 9 मिनट के घर की लाइट बंद कर,  मोमबत्ती टच मोबाइल फ्लैशलाइट जलाकर लोगों से सोशल डिटेल सिंह के साथ खिलवाड़ ना कर गली मोहल्लों में घटना ना हो क्रोना के खिलाफ 9 मिनट के लिए उजाला फैला कोरोना के अंधकार से लड़ने का सुझाव दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा चारों तरफ लोग एक-एक दिया या टॉर्च की लाइट से जब एक साथ जलाएंगे एक संदेश जाएगा कि हम एक ही मकसद के लिए लड़ रहे और हम इस तरह बालकनी में निकल कर रोशनी जनजागृति से करोना वायरस से लड़ने का आवाहन किया है।