उत्तर प्रदेश- बाराबंकी जिले के सभी सरकारी स्कूलों को अस्थाई आश्रय स्थल में परिवर्तित करने का आदेश जारी किया है बाराबंकी डीएम ने जानकारी देंते हुए ट्वीट किया कि जिले में (बाहर) अन्य प्रदेशों या विदेश से आए हुए सभी लोगों के लिए सरकारी विद्यालय को अस्थाई कैंपों में बदल दिया गया है जहां वह 14 दिनों के लिए निवास करेंगे ताकि उन्हें कोरोना वायरस से बचया जा सकें, इस बीच अगर उनमें कोरोना वायरस के लक्षण प्रकट होते हैं तो उन्हें तत्काल बेहतर इलाज दिया जा सके।
बाराबंकी जिला अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाराबंकी के समस्त सरकारी विद्यालयों को अस्थायी आश्रय स्थल में परिवर्तित किया गया है जहां बाहर प्रान्तों या विदेश से आये लोग 14 दिन तक रहेंगे,
Credit- Twitter
बाराबंकी जिला अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाराबंकी के समस्त सरकारी विद्यालयों को अस्थायी आश्रय स्थल में परिवर्तित किया गया है जहां बाहर प्रान्तों या विदेश से आये लोग 14 दिन तक रहेंगे,
ताकि यदि उनमें corona virus का संक्रमण है भी तो किसी अन्य को संक्रमित न कर सकें।
उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है।
Credit- Twitter