राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है बंथरा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर बाप बेटों ने मिलकर परिवार के ही छह सदस्यों की निर्दयता गढ़से से काट कर मौत के घाट उतार आरोपी खुद सिलेंडर करने थाने पहुंचा, सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना बंथरा थाना क्षेत्र के गोदौली गांव की है। जहा 20 साल से अलग रह रहे सरफिरे युवक ने 3 साल पूर्व बेची गई जमीन में हिस्सा न देने से नाराज हो घटना को अंजाम दिया। उसने अपने बेटे अंकित के साथ मिलकर परिवारिक जमीन में हिस्सा को लेकर अपने माता पिता पत्नी और उनके दो बच्चों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी हत्याकांड के आरोपी अजय सिंह ने थाने में पहुंचकर सिलेंडर का दिया, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की परत दर परत खोलने की कोशिश में जुटी है मृतकों में आरोपी के पिता अमर 60, पत्नी राखी 55, 40 वर्षीय बेटा अमर, रामदुलारी 35, 7 वर्षीय बेटा सौरव व 2 वर्षीय बेटी समेत 6 लोगों की मौत
यह घटना बंथरा थाना क्षेत्र के गोदौली गांव की है। जहा 20 साल से अलग रह रहे सरफिरे युवक ने 3 साल पूर्व बेची गई जमीन में हिस्सा न देने से नाराज हो घटना को अंजाम दिया। उसने अपने बेटे अंकित के साथ मिलकर परिवारिक जमीन में हिस्सा को लेकर अपने माता पिता पत्नी और उनके दो बच्चों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी हत्याकांड के आरोपी अजय सिंह ने थाने में पहुंचकर सिलेंडर का दिया, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की परत दर परत खोलने की कोशिश में जुटी है मृतकों में आरोपी के पिता अमर 60, पत्नी राखी 55, 40 वर्षीय बेटा अमर, रामदुलारी 35, 7 वर्षीय बेटा सौरव व 2 वर्षीय बेटी समेत 6 लोगों की मौत
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने बताया कि थाना बन्थरा में आज दिनांक 30 . 04 . 2020 को हल्का न0 3 प्रभारी थाना बन्थरा क्षेत्र स्थित ग्राम गोदौली में एक व्यक्ति जिसका नाम अजय सिंह पुत्र अमर सिंह ने अपने पिता अमरसिंह व माता रामदुलारी एवं छोटे भाई अरूण सिंह , रामसखी पत्नी अरूण सिंह ( अपने छोटे भाई की औरत ) , भतीजे एवं भतीजी को हत्या कर दिया है । इसकी सूचना गाँव के किसी व्यक्ति द्वारा हल्का न0 3 प्रभारी को दी गयी ,
जिसकी सूचना हल्का प्रभारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक बन्थरा को दी जिस पर थाना प्रभारी व उच्चाधिकारी गण मौके पर पहुँचे तथा जानकारी की गयी तो यह ज्ञात हुआ कि 1 - अजय सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र करीब 51 वर्ष , 2 - अवनीश सिंह पुत्र अजय सिंह उम्र करीब 19 वर्ष द्वारा अपने परीवारी जन 1 - अमर सिंह पुत्र स्व० घसीटे उम्र करीब 70 वर्ष की हत्या अपने खेत जो ग्राम मोईद्दीनपुर मजरा बिसुन खेडा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव में एवं 2 अरूण सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र करीब 45 वर्ष , 3 - रामसखी पत्नी अरूण सिंह उम्र करीब 40 वर्ष , 4 - सौरभ सिंह पुत्र अरूण सिंह उम्र करीब 11 वर्ष व 5 - सारिका सिंह पुत्री अरूण सिंह उम्र करीब 5 वर्ष की हत्या गाँव के बगल में स्थित बाग के किनारे खेत में कर दिया था । उपरोक्त मृतक अपने खेत में काम करके बगीचे के रास्ते से अपने घर को आ रहे थे । तत्तपश्चात 6 रामदुलारी पत्नी अमर सिंह उम्र करीब 68 वर्ष की हत्या अपने घर पर करके मय आला कत्ल सहित उपरोक्त दोनो अभियुक्त थाना बन्थरा पर आए । जिनको मय आला कत्ल के पुलिस अभिरक्षा में लिया गया घटना का कारण : पूछताछ के दौरान अभियुक्त अजय सिंह द्वारा बताया गया है कि मेरे पिता अमर सिंह का सम्बन्ध मेरे भाई की पत्नी रामसखी से था जिनके द्वारा खेत से जो कमाई होती थी वह मेरे भाभी के ऊपर खर्च कर देते थे । साथ ही मुझे हमेशा भय रहता था कि मेरे पिता मेरे भाई को सारी सम्पत्ति दे देंगे । मेरे द्वारा जब भी उनसे पैसे व सहायता की माँग की जाती है तो मुझे नही देते थे । इसी कारण आज मैने पूरे परिवार की हत्या कर दी । मृतक अमर सिंह की पुत्री की शादी जनपद उन्नाव में हुई है जिसको बुलाने हेतु पुलिस बल रवाना किया गया है , अन्य सम्बन्धियो को भी सूचना दे दी गयी है , उपस्थित आने पर तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी । मतक गण का शव नियमानुसार सर्वसील कर पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेत मोर्चरी भेजा जा चुका है । घटना की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्त गण से विस्तृत पछताछ की जा रही है । जो तथ्य प्रकाश में आने पर तदानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी ।