उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से दिल को झकझोर कर देने वाली वारदात सामने आई है यहां कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में फंसी एक नाबालिग बच्ची के साथ दरगाह के अनारकली क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बता दे जब नाबालिक पीडिता की मां ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों का 151 के तहत चालान काट 3 दिन बाद लापरवाही बरतते हुए आरोपियों को छोड़ दिया।
(पुलिस द्वारा ट्वीट कर पूरे मामले पर दिया गया जावब)
पुलिस की लापरवाही और घटना की खबर मीडिया में आने के बाद पुलिस ने आश्वासन देते हुए बताया कि उक्त घटना में मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।