Ticker

12/recent/ticker-posts

अमरोहा पुलिस की इंसानियत मर गई, अपने विभाग में तैनात कैंसर पीड़ीत मॉ की दवा लेने गए सिपाही को बेरहमी से पीटा

उत्तर प्रदेश- एक तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस सराहनीय काम कर रही है तो दूसरी तरफ अमरोहा से शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है यह रामपुर पुलिस में तैनात सिपाही अपनी कैंसर पीड़ित मा की दवा लेने गया था, उसने अपना परिचय अमरोहा के तानाशाह दरोगा को बताया फिर भी उत्तर प्रदेश पुलिस के इस दरोगा ने अपनी टीम के साथ सिपाही को बेरहमी से पीटा और इससे भी शर्मनाक मामला तब होगा जब उसने सिपाही पर ही केस दर्ज करवा दिया।
(सुने पीड़ित सिपाही ने का दर्द)
(वीडियो क्रेडिट जनरलिस्ट कैफ)
 उत्तर प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट एक तरफ सराहनीय काम कर रहा है तो दूसरी तरफ अपने डिपार्टमेंट पर ही कहर बरपा ने का काम कर रहा है यह शर्मसार तस्वीरें बहुत कुछ बताने के लिए काफी है अब सवाल है कब होगी तानाशाह दरोगा पर कार्यवाही जब हमारी पुलिस अपने ही डिपार्टमेंट वालों पर ऐसा सलूक करती है तो आम आदमी पर कैसा करती होगी ? इसका अंदाजा आप बखूबी लगा सकते हैं ?

(क्रेडिट सुधीर कुमार मान्यता प्राप्त पत्रकार)