उत्तर प्रदेश- लॉक डाउन के मद्देनजर वाराणसी नोएडा के बाद अब लखनऊ के डीएम ने आम जनता को राहत देते हुए फैसला दिया है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल अप्रैल मई और जून की फीस जबरन एडवांस नहीं वसूल सकता है, लखनऊ डीएम ने सूचना जारी कर स्पष्ट किया है कि फीस न जमा होने पर प्राइवेट स्कूल अब नाम नहीं काट सकते हैं इस संबंध में पढ़ें,
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।