इंदौर- कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए संदिग्धों की पहचान करने गई टीम पर इंदौर के छतरीपुरा थाना इलाके में बर्बरता के साथ पथराव कर दिया, जिसकी वजह से जांच करने गई स्वास्थ्य टीम की दो महिला डॉ व आशा कार्यकर्ताओं के साथ तहसीलदार व पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। बता दे डॉक्टरों का कसूर बस इतना था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित व संदिग्ध का सैंपल लेने गए हुए थे स्वास्थ्य विभाग की टीम जब छतरीपुरा इलाके में पहुंची, उन पर एकाएक हमलावरों ने हमला कर दिया। पूरे मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।