Ticker

12/recent/ticker-posts

एटा- ठेला खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद चली गोलियां, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित पक्ष

उत्तर प्रदेश- प्रदेश में गुंडे बदमाशों का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा ताजा मामला एटा कोतवाली नगर के रेवाड़ी मोहल्ले का है जहां ठेला खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, एक पक्ष ने फायरिंग करते हुए दूसरे पक्ष पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें कई घायल हुए शिकायत के बाद पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
एटा पुलिस ने बताया- ठेल खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच मामूली रूप से घायल हुए एक व्यक्ति को चिकित्सालय भिजवाया गया है, तथा मौके से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस मामले में पीड़ित पक्ष दबंग रसूख वाले पक्ष के सामने न्याय की मांग करने के लिए दर-दर भटक रहा है इस फायरिंग के प्रकरण में परेशान हो पीड़ित पक्ष एसएसपी के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है



(पीड़ित पक्ष न्याय के लिए दर-दर भटकता हुआ)
[wpvideo Xk0X7IEq data-temp-aztec-id="19f5e0f9-36f9-4a9a-b644-1525fb1567da"]
पूरे प्रकरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बाइट