Ticker

12/recent/ticker-posts

प्रतापगढ़- बिजली विभाग की लापरवाही से लाइन जोड़ने गए संविदा कर्मी की मौत

प्रतापगढ़ में विद्युत विभाग की बडी लापरवाही सामने आई है जहां शटडाउन के बाद लाइन जोड़ने गए संविदा कर्मी को बिना बताए (लाइन) फिल्टर चालू कर दिया गया । जिससे बड़ी लाइन की चपेट में आने से संविदा कर्मी की करंट लगकर मौत हो गई।
     (घटना का वीडियो)

विद्युत का प्रवाह इतनी तेज था कि ऊपर रखे हुए ट्रांसफार्मर पर फसे संविदा कर्मी का शरीर धू-धू कर जलता रहा, ग्रामीणों ने विद्युत कर्मी को बचाने की कोशिश की।
लेकिन वह नाकाम रहे, वहीं लाइनमैन की मौत से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कि यह विद्युत विभाग के अधिकारीयों की बड़ी लापरवाही है। उन्होंने बिना जानकारी के फिल्टर खोल दिया जिससे कर्मचारी की मौत हो गई, ग्रामीणों की सूचना पर महेश गंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पूरी घटना प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमदपुर चार पुर गांव की है।