बाराबंकी- दबंगों के हौसले बुलंद, नाबालिक बेटी और मां पर जानलेवा हमला, 1 सप्ताह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव में 1 सप्ताह पहले 24 तारीख को मामूली विवाद के बाद बेखौफ बदमाशों ने 17 वर्षीय नाबालिक लड़़की व उसकीी मां की धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने की कोशिश,
जानकारी के मुताबिक नीम के पेड़ की डाल को लेकर हुए विवाद के बाद चारों नामजदों ने उन पर धावा बोल गाली गलौज करते हुए जान से मारने की कोशिश की वहीं अवैध हथियार तमंचा दिखाकर पड़ोसियों को भी धमकाया, ग्रामीणों के मुताबिक बेखौफ बदमाशों ने मां-बेटी को बुरी तरह मारने पीटने के बाद जान से मारने की कोशिश की
लेकिन तब तक अन्य लोगों ने आकर उन्हें बचा लिया जिसके बाद गंभीर रूप से घायल मां बेटियों को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया,
पूरे मामले के 1 सप्ताह बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
जिससे बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद है वही मां बेटियों को जान का खतरा लगातार बना हुआ है,
बाराबंकी पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।