सरकार लाख दावे करे लेकिन उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन प्रशासन का वही रटा- रटाया बयान पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है सच्चाई यह है कि बेखौफ बदमाश घटना को अंजाम दे फरार हो जाते हैं धीमी कार्रवाई से उन्हें संरक्षण प्राप्त हो रहा है,
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में देर रात दो बेखौफ बदमाशों ने घर में सो रहे (हस्वा ब्लाक) फरीदपुर गांव के पूर्व प्रधान शिव शंकर सिंह यादव की गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए बदमाशों ने प्रधान के सीने में निशाना लगा गोलीमार मारकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए, इस वारदात के बाद गांव के लोग भयभीत है।
वही फतेहपुर पुलिस ने बताया कि उक्त प्रकरण में उच्चाधिकारी गण मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
(क्रेडिट- टि्वटर)