उत्तर प्रदेश-हरदोई जिले में समाज के बाधा बनने की वजह से एक साथ ना जी पा रहे प्रेमी जोड़े ने परेशान होकर पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, बता दे हरदोई जिले की सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटिंडा गांव में दो प्रेमी जोड़े एक दूसरे से बेहद ही ज्यादा प्रेम करते थे, जो उनके परिजनों व समाज वालों को पसंद नहीं था
प्रेमी जोड़े चोरी-छिपे एक दूसरे से मिलते थे सूत्रों के मुताबिक आता समाज के बाधक बनने से परेशान हो प्रेमी जोड़े ने साथ में न जी पाने की हसरत के चलते एक साथ मरने का फैसला कर दुपट्टे के सहारे एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी।
छवि क्रेडिट सुधीर कुमार
प्रेमी जोड़े चोरी-छिपे एक दूसरे से मिलते थे सूत्रों के मुताबिक आता समाज के बाधक बनने से परेशान हो प्रेमी जोड़े ने साथ में न जी पाने की हसरत के चलते एक साथ मरने का फैसला कर दुपट्टे के सहारे एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी।
हरदोई पुलिस ने बताया की उक्त प्रकरण में थाना सुरसा पुलिस व फिल्ड यूनिट टीम घटना स्थल पर मौजूद है दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
छवि क्रेडिट सुधीर कुमार