Ticker

12/recent/ticker-posts

दबंगों ने नाबालिग को पीटा, आरोपी पक्ष ने सशर्त गलती मानते हुए मांगी माफी, पीड़ित ने ग्राम प्रधान की उपस्थिति में दया पूर्वक माफ किया

गोसाईगंज- लॉक का उल्लंघन करते हुए क्रिकेट खेल रहे आरोपियों ने पूरे ग्रुप समेत खेत पर गेंद जाने के बाद खेत में नुकसान किया। जब किसान के नाबालिक 10 वर्ष 14 वर्ष दोनों बच्चों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने बच्चों की पिटाई कर दी और जब शोर सुनकर किसान गया तो आरोपी यों ने लव लसकर समेत किसान के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की पूरे मामले में किसान द्वारा पुलिस को सूचित किया गया
जिसके बाद आरोपी भाग खड़े हुए मौका ए वारदात पर गोसाईगंज चौकी प्रभारी ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर किसान की तहरीर के अनुसार पांच नामजद आरोपी की खोजबीन के लिए दूसरे दिन गांव पहुंचे तब मौके से आरोपी  नहीं मिले, पुलिस फोर्स समेत पीड़ित पक्ष व आरोपियों को चौकी बुलवाया,
लेकिन काफी ना नुकुर करने के बाद चौकी पर पहुंचे और वहां पर पहुंचे नामजद पांचों आरोपी सकटु का पुरवा निवासी आगाज यादव, अरुण यादव, अतुल यादव सन ऑफ ओम प्रकाश यादव व आदित्य यादव पुत्र राम सागर यादव ने गलती मांगते हुए कई बार माफी मागते हुए कहा बच्चों से गलती हो गई है आप तो बड़े बुजुर्ग हैं एक बार बच्चों को सुधारने का मौका जरूर दें मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी पीड़ित को एक बार मौका देने के लिए समझया व मौजूदा प्रधान प्रभात यादव ने भी किसान से जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि गुप्ता जी एक बार आरोपियों पर दया दिखाते हुए माफ कर दीजिए, और कहां अगर कुछ कहते हैं तो हमें बताना,ग्राम प्रधान चौकी प्रभारी व पुलिस की मौजूदगी में आरोपी पक्ष ने संपूर्ण गलती मानते हुए सशर्त पीड़ित किसान से लिखित व मौखिक माफी मांगते हुए वचन दिया कि वह भविष्य में कभी भी प्रकार उत्पीड़न गाली गलौज मारपीट नहीं करेंगे, अगर वह ऐसा करते हैं तो यह माफीनामा व समझौते का उल्लंघन मानकर संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस चलेंगा, व समझौते का उल्लंघन माना जाएगा, किसान ने इन आश्वासनों के बाद आरोपियों को माफ कर दिया।