मेरठ- पिता पुत्री की गोली मारकर हत्या, बेटा गंभीर रूप से घायल, एक तरफा प्यार में आरोपी ने दिया घटना को अंजाम, 2 दिन बाद लड़की की बारात आनी थी, इस घटना के बाद लड़की की डोली के बजाय अर्थी उठ गई।
देर रात उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है सनकी आरोपी ने तरफा प्यार में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी इस घटना में लड़की का भाई भी घायल हुआ है। बता दे यह वारदात तरफा प्यार में अंजाम दी गई जिसके बाद दो पक्षों में पथराव मारपीट के साथ मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में फायरिंग होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया, बता दें जिस लड़की की एक तरफा प्यार में आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी, बता देना किसी की दो दिन बाद बारात आनी थी लेकिन बारात से पहले वारदात की वजह से लड़की की डोली के बजाय अर्थी उठ गई जबकि उसका भाई इस वारदात में गंभीर रूप से घायल हुआ है, गांव में दलित व ठाकुर दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प की वजह से स्थिति तनावपूर्ण नजर आ रही है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।