लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच उपजे गतिरोध के बाद सुरक्षा के मद्देनजर 59 चीनी एप्स पर भारत सरकार ने आईटी एक्ट 2009 के तहत प्रतिबंध लगा दिया जिसमें टिक टॉक यूसी ब्राउजर यूसी न्यूज़ हेलो वीचैट समेत 59 एप्स शामिल है वही चीन से होने वाले आयात पर भी प्रतिबंध लगाने के लिए भारत सरकार रायशुमारी शुरू कर दी है।
बता दे भारत चीन के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा विवाद के बाद इन एप्स को लेकर भारत की आंतरिक सुरक्षा अखंडता एकता को लेकर खतरा उत्पन्न हो सकता था वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन आंखों के जरिए भारत के आंतरिक डाटा को विदेश जाने की चीन में कभी भी लिख कर अधिकारी जानकारियों को हासिल कर जासूसी का काम किए जाने की आशंका थी इनएप की जानकारियों के गलत उपयोग से बचने के लिए तमाम तरह के सुरक्षात्मक उपाय करने के साथ ही भारत सरकार ने कई तरह की सुरक्षात्मक शिकायत मिलने के बाद आईटी एक्ट 69A के तहत 59 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।इन चीनी एप्सों से देश की सुरक्षा को खतरा है एप्स डाटा चोरी कर इसका गलत उपयोग करते थे इनमें से अधिकतर भारत में अधिक लोकप्रिय थे जिसमें से टिप टॉक के करोड़ों अनुसरणकर्ता भारत भर में मौजूद है चीनी एप्स को झटका लगने के बाद भारतीय एप्स को बाजार में आने के लिए खास मौके मिलेगे।