वाराणसी में बेखौफ अपराधियों का कहर पत्रकार मयंक कश्यप के ऊपर टुट पड़ा काफी शिकायतों के बाद रोहनिया थाने की पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं जिससे दबंगों के हौसले बढ़ गए दबंगों ने गाली गलौज करते हुए पत्रकार मयंक कश्यप के घर पर धावा बोल जान लेवा हमला किया।
जिसमें परिवार के अन्य लोगों समेत मयंक कश्यप घायल हो गए। पत्रकारों को सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार या लखनऊ से कोई भी आदेश आए लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ऐसा नहीं दिखाई देता अपराधी कितने बेखौफ है चाहे जब इस पत्रकार पर हमला करते पुलिस कार्यवाही के नाम पर लीपापोती करने में जुट जाती है जिससे अपराधी बेखौफ हो कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।