उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गुरु शिष्य के बीच रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है यहां एक कलयूगी ट्यूशन टीचर ने कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे गुरु शिष्या के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है।
उत्तर प्रदेश- दरिंदगी थमने का नाम नहीं ले रही है मिर्जापुर के जमालपुर में गुरु शिष्य के बीच के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है यहां कक्षा दो में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा भाई बहन ट्यूशन टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने जाते थे,आरोप के मुताबिक शुक्रवार 7 जून को भाई-बहन ट्यूशन टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने गए थे तभी ट्यूशन टीचर ने छात्रा से एयरफोन लाने को कहा छात्रा एयरफोन लेकर गई जिसके बाद बद नियत से बैठे ट्यूशन टीचर ने नाबालिक बच्ची को दबोच कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसे दरिंदगी के बाद डरा धमका किसी से ना बताने की हिदायत दे घर भेज दिया।
संकेतिक तस्वीर
ट्यूशन टीचर की बेदर्दी और डराने धमकाने से डरी सहमी बच्ची ने किसी तरह सप्ताह भर तक अपने दर्द को छुपाए रखा, लेकिन बच्ची के गुप्त अंगो का दर्द धीरे-धीरे असहनी हो गया, जिसके बाद मां ने समस्या देख बेटी से पूछताछ की बेटी ने मां को सारा हाल कह सुनाया बेटी का हाल सुन मां के पैरों के तले से जमीन खिसक गई। मां ने तत्काल पूरे मामले की एफ आई आर दर्ज करवाई पुलिस के मुताबिक के खिलाफ पास्को एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार करने की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।