पुलिस मुठभेड में मारा गया कुख्यात अपराधी विकास दुबे, पुलिस की थ्योरी हादसे के बाद हथियार छीन कर भागने की कोशिश कर रहा था विकास दुबे मुठभेड़ में हुआ ढेर, एक एसटीएफ कर्मी भी जख्मी
कानपुर- उज्जैन महाकाल मंदिर में सिलेंडर के बाद यूपी एसटीएफ विकास दुबे को कस्टडी में लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई सुबह कानपुर के क्षेत्र में एक हादसे के बाद पुलिस की गाड़ी पलट गई जिसके बाद पुलिस के मुताबिक विकास दुबे ने भागने की कोशिश की इस दौरान पुलिस से विकास दुबे की मुठभेड़ हुई मुठभेड़ में 500000 का इनामी बदमाश विकास दुबे मारा गया पुलिस ने बताया कि विकास दुबे ने पुलिस से हथियार छीन कर भागने की कोशिश की थी इस दौरान जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे के कमर में गोली लगने से मौत हो गई वही इस कार्यवाही में एसटीएफ का एक जवान भी जख्मी बताया जा रहा है।
6:30 पर मुठभेड़ 7:55 पर डॉक्टरों में किया मृत घोषित, पुलिस ने 8:01बजे किया कन्फर्म
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।