उत्तर प्रदेश दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को एमपी से लखनऊ लाते समय एसटीएफ के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हुई बता दें
काफिले की वह गाड़ी कानपुर में प्रवेश करते ही बर्रा थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार होकर पलट गई, बता दें इसके काफिले की वह गाड़ी हादसे का शिकार हुई जिसमें विकास दुबे को गिरफ्तार करके रखा गया था,
गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे फिलहाल घायल बताया जा रहा है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।