अलीगढ़- दुकान पर सामान लेने बीजेपी जिला पंचायत सदस्य के भतीजे सचिन चौधरी की अज्ञात कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या करने के बाद बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके वारदात से फरार हो गए,
देर शाम अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र के बिजना नगलिया गेट पर गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई,
अलीगढ़ पुलिस के मुताबिक पिसावा थाने SO मौके पर मौजूद है आवश्यक विधिक कार्यवाही उनके द्वारा की जा रही है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।