यूपी एसटीएफ की टीम विकास दुबे को उज्जैन से लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई है बता दे एसटीएफ की टीम चार्टर प्लेन से मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंची थी जिसके बाद चार्टर प्लेन के जरिए ही विकास दुबे को लखनऊ ले जाने वाली थी लेकिन अचानक पूरी योजना में फेरबदल हुआ जिसके बाद स्थिति में कुख्यात अपराधी विकास दुबे को सड़क मार्ग के जरिए राजधानी लखनऊ में जाने का फैसला किया गया। UP STF रात करीब 8:15 बजे सम्पूर्ण कागजी कार्रवाई के बाद राजधानी लखनऊ के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गई है,
वहीं दूसरी खबर राजधानी लखनऊ स्थित कृष्णा नगर के इंद्रलोक कॉलोनी वाले घर से विवेक दुबे की पत्नी ऋचा व बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
एमपी से कानपुर के रास्ते में यूपी एसटीएफ़ 12 गाड़ियों के काफ़िले के साथ लाया जा रहा दुर्दांत बदमाश #VikashDubey
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।