Ticker

12/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश 24 घंटे में 6233 नए मरीज 67 मौतें, लखनऊ में 999 नए मरीज 8 की मौत, 587 डिस्चार्ज


उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। 24 घंटे में 6233 नए कोविड-19 के नए आंकड़े थोड़ी उछाल के बाद कम बे शक हुए हैं। लेकिन राजधानी में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, राजधानी में विगत 24 घंटे कोविड-19 के नए केसों में बड़ी उछाल दर्ज की गई है 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 999 नए कोविड-19 पॉजिटिव केस आए, जबकि 587 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं आठ कोविड-19 संक्रमित मरीज इलाज के बावजूद काल के गाल में समा गए। समूचे उत्तर प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 6233 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 4802 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 67 मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 2,25,632 पहुंच गई है जिनमें से 1,67,543 मरीज कोविड-19 को मात देकर ठीक हुए हैं जबकि 3423 लोगों की मौत हो गई है। नीचे जिलेवार कोविड-19 की सूची दी गई कहां कितने मरीज निकले अाप अपने जिले की सूची देखकर वहां की स्थिति को समझ सकते हैं।
 अभी कुल 54,666 कोविड-19 के सक्रिय मामले प्रदेश में मौजूद है। कोविड-19 से बचाओ को लेकर सरकार मास्क 2 गज की दूरी के प्रावधान से लेकर दिशा-निर्देश जारी कर रही। लेकिन धरातल यानी कि जमीनी स्तर पर लोगों की लापरवाही के चलते कोविड-19 दिन पर दिन बड़ी तेजी से प्रसारित होता जा रहा है।

अभी भी बचाव ही एकमात्र कोविड-19 का इलाज है कोई भी वैक्सीन पुख्ता तौर पर प्रमाणित नहीं हो सकी है वैज्ञानिक खतरनाक वायरस से निपटने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस खतरनाक वायरस से निपटने का एकमात्र तरीका बचाओ ही है इसलिए 2 गज की दूरी समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मास्क के साथ अगर जरूरी हो तभी सर्वजनिक स्थान पर निकले ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ