अयोध्या- राम जन्म भूमि अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के साथ कोविड-19 से निपटने के लिए अयोध्या को सेनीटाइज किया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के जिलों से अयोध्या जाने वाले सभी मार्गों को डायवर्ट किया हैं ।
धारा 370 राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट है।
बाराबंकी से अयोध्या जाने वाले सभी मार्गों को बदला गया।
अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के साथ कोविड-19 से निपटने के लिए अयोध्या को सेनीटाइज किया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के जिलों से अयोध्या जाने वाले सभी मार्गों को डायवर्ट किया हैं ।
धारा 370 राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट है।
बाराबंकी से अयोध्या जाने वाले सभी मार्गों को बदला गया।
बाराबंकी पुलिस के मुताबिक आगामी 05 अगस्त 2020 को अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर दिनांक 4 / 5 अगस्त 2020 की मध्य रात्रि से ही रूट डायवर्जन आरम्भ किया जायेगा । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ 0 अरविन्द चतुर्वेदी के मुताबिक दिनांक -4 / 5 अगस्त , 2020 की मध्य रात्रि 12.00 बजे से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी वाहन बाराबंकी से अयोध्या की तरफ नहीं जा सकेगा । दिनांक -4 / 5 की मध्य रात्रि से 05 अगस्त , 2020 को समय 18.00 बजे तक यह डायवर्जन लागू रहेगा । इस दौरान अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को बाराबंकी में चौपुला चौराहे से डायवर्ट करते हुये रामनगर नगर तिराहा से मसौली से रामनगर होते हुये बहराईच मार्ग से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे । जिन भारी वाहनों को प्रतिबन्धित समय तक इन्तजार करना हो, उन्हें भी चौपुला से मंडी की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा । हल्के वाहन , जिन्हें बस्ती , गोरखपुर , देवरिया आदि स्थानों को जाना है , वे सफदरगंज चौराहे से बदोसराय , मरकामऊ , चौकाघाट होते हुये गोण्डा , बहराइच हाईवे पर जा सकेंगे । रोडवेज की बसों का डायवर्जन चौपुला से ही होगा । पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि लखनऊ - अयोध्या हाईवे पर आने व जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ कोई वाहन खड़ा नहीं किया जा सकेगा । अगर कोई वाहन मेन हाईवे पर ट्रैफिक को अवरूद्ध करते हुये पाया गया तो नियमानुसार जुर्माना / सीज करने की कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने यह भी बताया कि जिन छोटे चार पहिया वाहनों को केवल अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग ही होकर जाना है , उन्हें सफदरगंज चौराहे के पास मंडी समिति में बनाये गये होल्डिंग एरिया में 05 अगस्त , 2020 की सायं 18.00 बजे तक रूकना होगा । तत्पश्चात वे हाईवे पर जा सकेंगे । उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यथा संभव दिनांक -4 / 5 अगस्त , 2020 को अयोध्या की ओर हाईवे पर जाने से पूर्व उक्त विज्ञप्ति में उल्लिखित डायवर्जन का अवलोकन अवश्य कर लें , जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो । किसी आवश्यकता अथवा जानकारी के लिये क्षेत्राधिकारी नगर , बाराबंकी श्री सुशील कुमार सिंह मोबाइल नम्बर -9454401386 या प्रभारी यातायात उपनिरीक्षक श्री रितेश कुमार पाण्डेय के मोबाइल नम्बर -9454407225 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।