Ticker

12/recent/ticker-posts

मैनपुरी- एकतरफा प्यार में मां बेटी पर सरिये से हमला, मां की मौत, बेटी सैफई में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार देर रात एकतरफा प्यार की झकझोर कर रख देने वाली घटना या फिर कहें, एकतरफा प्रेम के पागलपन में पागल सिरफिरे ने बरामदे में सो रही युवती की मां पर सरिया से हमला कर पीट-पीट कर
मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया, बीच बचाव करने आई युवती पर सिरफिरे ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया| जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया| जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर भर्ती किया गया है| इस घटना के बाद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के कासगंज गांव में हड़कंप मच गया| पीड़ित के परिजनों की शिकायत के बाद मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|


क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी स्थित घिरोर थाना क्षेत्र के कासगंज गांव में एक युवक नंदकिशोर यादव उर्फ सिंटू उसी गांव की रहने वाली कल्पनिक नाम 20 वर्षीय संजना से एक तरफा प्यार करता था| उसने लड़की से कई बार प्यार का इजहार किया| लेकिन लड़की ने इंकार कर दिया| खैर एकतरफा प्यार में नाकाम हुए अधिकतर लोगों में से कुछ ही लोग ना सुनने के बाद अपना आपा संभाल पाते हैं, उस युवक ने लड़की के इनकार करने के बाद लगातार लड़की के आने जाने पर घूरते हुए नजर रखने लगा| युवती लगातार उस लड़के की इस हरकत का विरोध करने लगी, वही इस बीच आरोपी सिंटू की हरकतों का पता युवती की मां को लग गया उसने लड़के की हरकत पर लगातार नजर रखना शुरू कर दिया| इस बीच (सिरफिरे) एकतरफा प्यार में पागल युवक चिंटू ने रविवार रात घर के बरामदे में सो रही मां-बेटी पर सरिया से ताबड़तोड़ हमले करने लगा मां की चीख-पुकार सुनकर जागी बेटी आरोपी से मां को बचाने के लिए बीच-बचाव करने लगी आरोपी ने युवती पर भी ताबड़तोड़ हमले कर जख्मी कर दिया| ताबड़तोड़ हमले के बाद घटनास्थल पर पीड़िता की मां की मौत हो गई, जबकि पीड़िता को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां वह अभी भर्ती है| घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया वही इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया| तत्काल पीड़िता के परिजनों ने मामला पंजीकृत करवाया|"

जिसके बाद हमले में प्रयुक्त सरिया खून से सने कपड़े समेत पुलिस ने सिरफिरे चिंटू को गिरफ्तार कर लिया|

"पूरी घटना पर एसपी मधुबन कुमार ने बताया आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही आला एक कत्ल खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा|"


ग्रामीणों के मुताबिक वो चीख पुकार सुनकर जब तक आए तब तक चिंटू ने बुरी तरीके से मार-मार कर लड़की की मां को जख्मी कर दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई| जबकि लड़की को अस्पताल भेजा गया है|