उन्नाव से सांसद का बीजेपी नेता साक्षी महाराज को पाकिस्तानी नंबर से फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई इस बावत साक्षी महाराज ने पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा को पुख्ता करने की मांग करते हुए पूरी सूचना की जानकारी दी, साक्षी महाराज को पत्र लिखकर कहा आज 10 अगस्त को मेरे मोबाईल नं . +919412569999 के आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी जिसमें उसने कहा तुमने हमारे मित्र मोहम्मद गफ्फार को गिरफ्तार करवा कर अच्छा नहीं किया हम तुम्हें ऐसी मौत देंगे वह हिंदुओं के लिए सबक बनेगा
कि
हिन्दुओं के लिए सबक बन कर रह जाओगे । जिसके बाद कोई भी हिन्दू मुसलमानों के खिलाफ बोलने से पहले 100 बार सोचेगा । उसने यह भी बोला की मै और मेरे मुजाहिदीन तुम पर 24 घंटे नजर रख रहे है । जिस दिन मौका मिला तुम्हें तुम्हारे भगवान के पास भेज देंगे । फिर वहां जाकर एक और राम मन्दिर बना लेना । महोदय , उसने यह भी बताया कि जहां भी तुम्हारे दौरे व कार्यक्रम रहते है उसकी सम्पूर्ण जानकारी हमारे संगठन को रहती है । उसने हिन्दू धर्म के देवी की गालियां दी । व कहा कि आज तो तुमने और तुम्हारे बाप मोदी व मोहन भागवत ने अयोध्या पर मन्दिर के लिए नींव डाल तो है लेकिन जल्द ही अयोध्या तुर्की बनेगा व फिर से वहां पर अल्लाह की बाबरी मस्जिद बनाएंगे और अपने बाप मोदी व अमित शाह से कह देना कि कश्मीर जल्द ही इशाल्लाह पाकिस्तान होगा । हिन्दुस्तान में गजवा - ए - हिन्द होकर रहेगा और सबसे पहले तुम्हारे बाप मोदी , योगी अमितशाह व तुम्हारी खाल खींचकर आजाद कश्मीर की चौक पर लटकाएंगे । साक्षी महाराज के मुताबिक इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। घटना के बाद साक्षी महाराज इस घटना से प्रार्थी अत्यन्त भयभीत है पूर्व में भी प्रार्थी को कई आंतकी संघटनो से धमनिया तथा जिला उन्नाव में ही कुछ कट्टरपंन्धी विचारधारा के लोगो व पी ० एफ 0 आई 0 संगठन द्वरा खुले रूप से धमकिया मिल चुकी है । जिसके बलते कुवैत से मो ० गफ्फार ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी । जिसे उत्तर प्रदेश ए ० टी ० एस ० ने बिजनौर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । आज मेरे मोबाईल पर रिकार्डिग नही हो पायी । अतः आप से आग्रह है कि मुझे मिल रही धमकियों को गम्भीरता से संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि मेरे जान माल की सुरक्षा ह सके ।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।