मुंबई कॉमेडी कलाकार भारती सिंह (36) के फ्लैट पर छापेमारी करने के दौरान साढे 86 ग्राम गांजा जप्त करने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 21 नवंबर (शनिवार) की शाम 36 वर्षीय हास्य कलाकार भारती सिंह को हिरासत लिया था। देर रात 33 वर्षीय उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने हिरासत में लेकर दोनों से रात भर पूछताछ करती रही।
एनसीबी की टीम के मुताबिक भारती सिंह व उनके पति दोनों ने गांजा के उपयोग करने की बात को स्वीकार किया है। एसीबी की टीम आज भारती सिंह व उनके पति हर्ष लिंबाचिया को कोर्ट में पेश करेगी।
गिरफ्तार ड्रग पेडलर से मिला था सुराग
अंधेरी व बांद्रा में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच कर रही टीम ने ड्रग्स के एंगल खंगालने के बाद कई बड़े ड्रग्स पैडलर के साथ फिल्मी सितारों को गिरफ्तार लिया था। इसी पूछताछ के बीच कड़ी एक-एक कर जुड़ती चली गई। मुंबई के बांद्रा अंधेरी के खारडांडा क्षेत्र मे 21 वर्षीय ड्रग्स पेडलर की गिरफ्तारी के बाद उसने भारती सिंह को ड्रग्स सप्लाई करने की बात की, जिसके बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कुछ घंटे में भारती सिंह के घर व दफ्तर पर छापेमारी कर साढे 86 ग्राम गांजा बरामद कर शनिवार शाम कॉमेडियन भारती सिंह को हिरासत में लिया। जबकि उनकी पति को शनिवार की देर रात को हिरासत में लिया गया। आज रविवार 22 नवंबर को दोनों पति पत्नी को NCB पहले मेडिकल के लिए ले जाएगी जिसके बाद उन्हें सीधे एसीबी की टीम कोर्ट के सामने पेश करेगी। एसीबी की टीम ड्रग्स के एंगल को नए सिरे से खंगालने की तैयारी में है।
0 टिप्पणियाँ