Ticker

12/recent/ticker-posts

मऊ सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में कार गिरने से भीषण सड़क हादसा, 4 बच्चों समेत पांच की मौत दो की हालत गंभीर



उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शनिवार देर रात छत्तीसगढ़ से गोरखपुर जा रहे कार सवार 7 लोग मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के 16 बरसा गांव के पास कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरने से 4 बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

सभी मृतक गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की रहने वाली है हादसे की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील धुले व दोहरीघाट के एसएचओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां 5 लोगों की मौत हो गई दो को गंभीर हालत के चलते जिला हॉस्पिटल में रेफर किया गया। 

घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। 

दूसरी तरफ पुलिस ने 5 वर्षीय मयंक नव वर्ष की तान्या ढाई वर्ष की मासूम बच्ची व 7 वर्ष की दिव्यांश व 38 वर्ष की ममता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल 43 वर्षीय महेश उसकी बहू दीपिका को प्राथमिक उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में गंभीर स्थिमऊ सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में कार गिरने से भीषण सड़क हादसा, 4 बच्चों समेत पांच की मौत दो की हालत गंभीर स्थिति के चलते रेफर किया है। पूरे हादसे की जानकारी के बाद एसडीएम हरि सिंह ने रविवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली मृतक घटना के समय मधुबन स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां परिवार समेत जा रहे थे तभी देर शाम अनियंत्रित होकर कार गड्ढे में जा गिरी जिसके बाद या भीषण दुर्घटना घटित हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ