Ticker

12/recent/ticker-posts

गोंडा में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से दिल्ली से बिहार जा रही बस टकराई, हादसे में 2 की मौत 11 जख्मी





उत्तर प्रदेश गोंडा जिले में नेशनल हाईवे 27 पर रविवार सुबह खड़े ट्रक से बिहार जा रही बस जा टकराई जिसकी चपेट में आने से दो की मौत 11 गंभीर रूप से जख्मी हुए जिन को बेहतर इलाज के लिए अयोध्या हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

                    (घटना पर गोंडा पुलिस का बयान)



उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के महेश खेड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे 27 यानी अयोध्या गोरखपुर मार्ग पर अयोध्या बस्ती सीमा के पास रविवार सुबह रोड किनारे गिट्टी लदे ट्रक में दिल्ली से बिहार जा रही पचासी सवारियों से भरी बस जा टकराई हादसा इतना भीषण था जिसकी वजह से बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए मौके पर चीख-पुकार मच गया दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 11 लोगों को गंभीर अवस्था के चलते फैजाबाद (अयोध्या) हॉस्पिटल रेफर किया गया है बस्ती के हरैया थाना के खोरकुवरि गांव निवासी श्याम नारायण सिंह व बिहार के वैशाली जिले कि चेहरा कला गांव निवासी नमन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई  11 अन्य यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। भीषण हादसे के बाद यात्रियों ने उस समय हंगामा शुरू कर दिया। जब पुलिस बस को कोतवाली ले जाने लगी यात्रियों का तर्क था पहले घायलों का इलाज करवाया जाए उसके बाद वह बस को ली जाने देंगे स्थानी सुरक्षाबलों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया पुलिस के मुताबिक हादसे की वजह की जांच की जा रही है।

गोंडा पुलिस के मुताबिक नवाबगंज पुलिस द्वारा पहुंचकर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायलों को इलाज के लिए अयोध्या हॉस्पिटल भेजते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ