Ticker

12/recent/ticker-posts

हरियाणा के पलवल में नाबालिक दसवीं की छात्रा का अपहरण कर, ओयो होटल में ले जाकर दुष्कर्म





हरियाणा राज्य के पलवल जिले में अपहरण कर मम्मी पापा को जान से मारने की धमकी दे 16 वर्षीय दसवीं की नाबालिग छात्रा से नेशनल हाईवे स्थित ओयो होटल में हैवानियत यानी दुष्कर्म करने का घिनौना मामला सामने आया हैं।


 परवल जिले के शहर थाना क्षेत्र की नाबालिक छात्रा के मुताबिक- देर रात उसके पास द तीर गांव के रहने वाले टिंकू डागर फोन करते हुए उसे घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया, जब उसने घर से बाहर आने के लिए मना किया तो आरोपी टिंकू डागर ने उसे उसकी मम्मी पापा सभी जान से मारने की धमकी बी यह सेवा डरकर बिना घर वालों को बताएं घर से बाहर चली गई जहां बाहर टिंकू बाइक लेकर इंतजार कर रहा था उसने उसे बाइक पर बैठाकर नेशनल हाईवे स्थित ओयो होटल में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए रात के समय आगरा चौक पर छोड़कर छोड़ते हुए किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। पीड़िता के मुताबिक उसने आगरा चौक पर एक अज्ञात व्यक्ति से फोन लेकर पूरी घटना की जानकारी घर वालों को दी उसके बाद उसका भाई आया जिसके साथ वह घर चली गई।


पीड़िता ने वारदात परिजनों को बताई, एफ आई आर के बाद आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के मुताबिक उसने घर जाकर अपने साथ हुई संपूर्ण वारदात की जानकारी परिजनों को दी। तहरीर देकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी से शहर पुलिस को अवगत कराया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 506 के साथ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी लिया। स्थानी थाना प्रभारी के मुताबिक जिस समय आरोपी कहीं भागने की फिराक में था उस समय पुलिस ने सतर्कता के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी को अदालत के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड ली जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ