तमिलनाडु के करूंगलपट्टी में मंगलवार की सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर में विस्फोट होने के चलते एक मकान जमींदोज हो गया जिसमें 3 महिलाओं समेत पांच लोगों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि मलबे में फंसे 12 लोगों को बचा लिया गया है।
तमिलनाडु राज्य के करूंगलपट्टी में मंगलवार की सुबह एक मकान में एलपीजी सिलेंडर फटने की वजह से मकान जमींदोज हो गया जिसकी चपेट में आने से 3 महिलाओं समेत पांच लोगों की जान चली गई जबकि एक 5 वर्षीय बच्ची समेत 12 लोगों को मंगलवार की सुबह हुए इस हादसे में बचा लिया गया है जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है मलबे में अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की जानकारी के बीच मलबे को हटाकर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है सिलेंडर में किस वजह से विस्फोट हुआ है इसके कारणों की जांच के लिए जिला अधिकारी का निगम एवं पुलिस वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे विभाग द्वारा लगातार बचाओ अभियान के साथ लापता लोगों की मलबे से तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ