बता दे विगत 19 अप्रैल को लखनऊ विकास प्राधिकरण ( NDA) के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने तहसील मोहनलालगंज और गोसाईगंज क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान 20 अवैध कालोनियों के निर्माण को पकड़ी थी। जोन -1 की टीम को इन सभी अवैध प्लाटिंग यानी कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे इसके अनुपालन में सोमवार को सहायक अभियंता अवधेश कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद अथवा सुरेश द्विवेदी द्वारा एलडीए पुलिस के साथ स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील स्थित गोसाईगंज विकासखंड के सराय करोरा में अवैध रूप से बनाई जा रही तक्ष पैराडाइज प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी मनीष सिंह व प्रदीप सिंह से निर्माण के नक्शा और कागजात उपलब्ध ना करा पानी के बाद लगभग 20 बीघा अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है।
एलडीए zone-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि तक्ष पैराडाइज प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों से वेद कागज मांगे गए इनके विरुद्ध विद्युत न्यायालय में मुकदमा किया गया था पूरे मामले में भी बच्चों द्वारा निर्माण की रोक के बावजूद किसी भी प्रकार का संबंधित मानचित्र तलपट प्रस्तुत नहीं किया गया तथा बार-बार चोरी-छिपे निर्माण कार्य चलाया जा रहा था जिसको ध्वस्त कराया गया है इस दरमियान निर्मित की गई कच्ची पक्की सड़क नाली गेट साइट ऑफिस और बाउंड्री वाल आदि को कानूनी कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया गया है।
LDA ने पकड़ी थी 20 अवैध कालोनियां, 1 पर चला बुलडोजर, 19 पर कार्रवाई की तैयारी तेज
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी और मोहनलालगंज तहसील के एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य 20 अप्रैल को सुल्तानपुर रोड और न्यूजीलैंड पर बनी 20 अवैध प्लाटिंग को चिन्हित करते हुए इन साइटों के ऑफिस में जाकर प्रॉपर्टी डीलर और एजेंटों से कॉलोनी के संबंध में तलपट मानचित्र के संबंध में पूछताछ की और आम जनता को प्रलोभन भरे वादे करते हुए ठगने के लिए बनाए गए पंपलेट को कब्जे में लेकर वर्तमान अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद उन्होंने निर्देश दिया था कि सभी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया जाए इस दौरान उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी के पीछे वीके उपाध्याय की ओर से कान्हा उपवन में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को पकड़ा जबकि न्यू जेल रोड पर एडीबी इन्फोटेक एंड हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड का सर्वे किया और न्यू जेल रोड पर ही गंगोत्री सिटी को देखा जिसे आदेश सक्सेना और आशीष श्रीवास्तव के द्वारा विकसित किया जा रहा था इस दौरान कुल मिलाकर न्यू जेल रोड स्थित राइजिंग कंस्ट्रक्शन ग्रुप के विशाल शुक्ला और महेंद्र शुक्ला द्वारा कई भीगे पर अवैध प्लाटिंग के अतिरिक्त कई बीजे में फैले आशीर्वाद लोन की जांच करने के दौरान पता चला कि लोन बनाने का मानचित्र ही स्वीकृत नहीं कराया गया इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई निर्देश करते हुए उन सभी डीलर और कालोनियों पर मुकदमा करने के निर्देश दिए हैं जिनके द्वारा बिना तलपट मानचित्र को पास कराए तालाब चकरोड सहित किसी भी प्रकार की सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करके कब्जा किया जा रहा है । बता दे राजधानी लखनऊ समेत आसपास के क्षेत्रों में मकड़ी की जाला की तरह अवैध प्लाटिंग के चारों तरफ से किसानों की वैध भूमियों को घेर कर रास्ता बंद करते हुए दबाव बनाकर औने पौने दामों पर खरीदने का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है किसान भी मजबूर हैं रास्ता बंद होने और प्रॉपर्टी डीलरों के रसूख के आगे बेचने को मजबूर किए जा रहे हैं।
गोसाईगंज से विशाल गुप्ता की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ