(फोटो क्रेडिट सोनी टीवी)
जिसे घोषणा अमिताभ बच्चन ने अपनी टि्वटर हैंडल से कर दी है इस बार केबीसी को लेकर टीवी चैनल पर ज्यादा ऐड नहीं देखने को मिल रही है। बता दें सन 2000 से शुरू हुआ शो कौन बनेगा करोड़पति सोनी टेलीविजन का एक बहुविकल्पी क्यूज शो है। शो मी प्रतिभागी 7.5 करोड़ तक की राशि को अपने ज्ञान के बल पर जीत सकते हैं। पिछले 100 की तरह इस बार भी इस शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे।
जिन प्रतिभागियों को केबीसी यानी कि कौन बनेगा करोड़पति शो का इंतजार था। उनकी इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी है। तो जाइए और अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दीजिए आप भी हॉट सीट तक पहुंच सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ