गोसाईगंज पुलिस ने रात्रि गश्त के समय 3 कंटेनर से 75 गोवंश समेत चार आरोपियों को पीछा करके गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बचने के लिए पुलिस पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की जिससे एक को गंभीर चोटे आई है। गोसाईगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। कि गोसाईगंज के रास्ते सुल्तानपुर गोवंश को ले जाया जा रहा है। अगर जल्दी घेराबंदी की जाए तो गौवंश को पकड़ा जा सकता है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी करके एक संदिग्ध इनोवा कार को रोका कर तलाशी में इनोवा कार से एक बांका एक लकड़ी ठीहा बरामद किया। गोसाईगंज पुलिस ने खुजौली पुलिस की मदद से बैरिकेडिंग लगाकर रोककर तीन कंटेनर से 75 गोवंश ( 64 जीवित 11 मृत्यु) को बरामद किया। साथ में तीन लकड़ी के ठिहा, तीन धारदार बांका, 75 रस्सीया बरामद की है। ट्रकों में अंकित नंबर कागज के नंबर से अलग थे। पुलिस ने धारा गोवध निवारण अधिनियम, 307/ 419 /420 /467 /468 /427 और आर्म्स एक्ट संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ