लखनऊ के हाईप्रोफाइल क्षेत्र गोमती नगर में शुक्रवार को पुलिस ने वर्षों से चल रहे। जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। जहां से पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार में संलग्न दो पश्चिम बंगाल की युवतियों और एक बाराबंकी के युवक को गिरफ्तार किया है। गिरोह ऑनलाइन ग्राहकों की मांग पर युवतीयो को फ्लैट और होटलों में भेजता था। गिरोह के सरगना अलीगंज निवासी दिवेश की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरोह का सरगना व्हाट्सएप के जरिया ऑनलाइन ग्राहकों से डीलिंग कर लड़कियां सप्लाई करता था। पूरा मामला गोमती नगर के विराज खंड में स्थित होटल द ग्रीन टाउन का है। दुनिया जहां डिजिटल तकनीक सोशल मीडिया के जरिए तरक्की कर रही है। वहीं बड़े बड़े गिरोह सोशल मीडिया का नाजायज फायदा उठा कर अपराध कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ