Ticker

12/recent/ticker-posts

चमकी बुखार से 150 से अधिक मासूमों की मौत के बाद, स्वास्थ्य सुविधाओं में कुछ सुधार

राजधानी पटना से महज 72 किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर बेहाल
                                (फोटो सोर्स एफबी)
 19 दिन में 150 से अधिक बच्चों की (अक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) चमकी बुखार से मौत के बाद अभी भी मौतों का सिलसिला जारी है | बता दें की बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन के पुख्ता इंतजाम ना होने की वजह से लोगों को  दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| इस बीमारी से लोगों के अंदर खौफ इस कदर है, कि बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों को लेकर नाते रिश्तेदारों के यहां भेज रहे हैं | बरसों से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो कार्य नहीं हुए हैं| उन कामों की ओर बिहार स्वास्थ्य विभाग की कुंभकरणनी नींद खुलने के बाद शिशु वाडो को दुरुस्त कर कूलर और ऐसी लगाकर डस्टबिन रख दी गई है, सफाई के मद्देनजर कडे नियम के साथ साफ सफाई के लिए नगर निगम के एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया| वही कई अस्पताल अभी बी बेड की कमी से जूझ रहे हैं| जहां दो बच्चों को एक बेड पर भर्ती करके इलाज किया जा रहा है|  डॉ नर्सो की कमी से लगातार अस्पताल जूझ रहे हैं जिससे मरीजों को सामान्य इलाज नहीं मिल पा रहा है|