उत्तर प्रदेश में रेप जैसे जघन्य अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं| सरकार महिला सुरक्षा के लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी स्तर पर सभी दावे खोखले नजर आते हैं|
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
प्रदेश के संभल जिले की हयातनगर थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की जिसको गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और घर में बंधक बनाकर रेप की घटना को अंजाम दिया| लड़की के परिजनों ने बताया कि उन्हें लड़की बेहोशी की हालत में बहजोई सड़क मार्ग के किनारे मिली| परिजनों ने लड़की को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है| पुलिस ने संबंधित मामले में 2 लोगों के खिलाफ रेप का और दो अन्य के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज कर, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया|