प्रदेश की योगी सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए अति पिछड़े वर्ग की 17 जातियों को अनुसूचित वर्ग की सूची में (डाल) शामिल कर दिया है| जिसमें मल्लाह, केवट, कश्यप, माथाम, कहार, कुम्हार , डिमर, धीमर, मांझी, मछुआरा, निषाद, बिंदा, गौड़ और राजभर जातियां शामिल है| अब इन जातियों को भी एससी आरक्षण का सीधा फायदा मिलेगा|
एससी सूची में शामिल करने के पीछे सरकार का तर्क
योगी सरकार का इन जातियों को एससी सूची में शामिल करने का तर्क है, कि यह जातियां सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से काफी पिछड़ी हुई है, अन्य पिछड़े वर्ग में रहने के बाद भी उनके (इन जातियों के) जीवन स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ है| साथ ही यह जातियां अनुसूचित जाति की सूची में शामिल होने की सभी शर्तें पूरी करती है| सरकार के इस फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ भी सकता है| लेकिन अभी तक किसी भी विपक्षी दल (एसपी, बीएसपी) की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है|
वहीं प्रदेश की सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को एससी सूची में शामिल जातियों के परिवारों को एससी जाति प्रमाण पत्र दिए जाने का आदेश दिया जा चुका है|
0 टिप्पणियाँ