Ticker

12/recent/ticker-posts

बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गी का विधायक बेटा मारपीट के मामले में पहुंचा जेल, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

इंदौर- बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (दिग्गज नेता) कैलाश विजयवर्गी के बेटे आकाश विजयवर्गी को इंदौर के नगर निगम कर्मचारी से सरेआम बल्ले से पीटने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया हैl आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ थाना एमजी रोड में धारा 353, 506, 294, 147, 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है, कोर्ट ने आकाश की  जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है, इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है|

पूरा मामला

             बता दे इंदौर 3 से विधायक आकाश विजयवर्गी इंदौर नगर निगम कर्मचारियों से उस समय भीड़  गए| जब इंदौर नगर निगम की टीम गांजी कंपाउंड क्षेत्र के एक जर्जर मकान को तोड़ने के लिए जेसीबी समेत पहुंची थी| आरोप है कि उन्होंने नगर निगम को धमकी देते हुए कहा 5 मिनट में यहां से नहीं गए तो आगे जो होगा उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी, उसके बाद भी नगर निगम कर्मचारी अपने काम से पीछे नहीं हटे तब आकाश विजयवर्गी ने बदसलूकी करते हुए इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों को क्रिकेट बैट से पीटना शुरू कर दिया| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके आकाश समेत अन्य 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है|                

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ